Details: विभिन्न औद्यानिक कार्य कराया जाना - नया लाॅन लगाने हेतु भूमि की गहरी जुताई एवं कंकड-पत्थरों तथा खरपतवारों की जडो की बिनाई ¼कम से कम 2 बार½ करने के उपरान्त मलवा/कूडा को दूरस्थ स्थान पर ट्रैक्टर ट्राली से फेंकने का कार्य तदउपरान्त भूमि का समतलीकरण करने का कार्य कर उपलब्ध कराई गई उर्वरक एवं गोबर की खाद तथा अन्य पोषक तत्वों का मिश्रण तैयार कर भूमि में बेसल ड्रेसिंग के रूप में मिला कर उपलब्ध कराई गई घास का रोपण कार्य एवं सिंचाई इत्यादि कर रोलर चलाने का कार्य - ¼अ½ डिबलिंग विधि से लानघास का रोपण ¼ब½ पैच बिछाने का कार्य पूर्व स्थापित लानों की छिलाई ¼स्कैपिंग½ करने का कार्य, छिलाई के उपरान्त करही चलाकर लान को व्यवस्थित करना एवं छिलाई उपरान्त कूडे को फेंकने का कार्य लानघास की बीडिंग तथा निकले अपशिष्ट को दूरस्थ स्थल पर फेंकने का कार्य मौसमी फूलों की पौध रोपित करने हेतु क्यारियाॅ तैयार करना, मेडबन्दी करना, उपलब्ध कराई गई खाद व अन्य पोषक तत्वों का मिश्रण तैयार कर भूमि में मिलाना, लेबल करना, उपलब्ध कराये गये पौध का रोपण करना तथा एक सिंचाई का कार्य क्यारियों की निराई-गुडाई तथा निकले अपशिष्ट को दूरस्
Sector: Food and Drugs