Details: खाली बोरों को गिनकर स्टोर से लेना तथा 25-25 बोरों के बंडलो में बांधकर ड्रायर हाउस में अपने संसाधनों द्वारा ले जाना । 50 किग्रा० जूट के बोरों में पोलीथिन लगाना तथा स्क्रीन प्रिन्ट करना । उपरोक्तानुसार ड्रायर हाउस में ले जाना । क्रम० सं ०1 व 2 से प्राप्त बोरों में 50 किग्रा चीनी ग्रेडर से भरकर, तौलकर, टैग नंबर लगा कर सिलाई करना तथा 50 किग्रा ० के बोरों में मारकर पेन से m-30 /s-30 ग्रेड लिखना तथा ग्रेड के अनुसार ड्रायर हाउस में निर्दिष्ट स्थान पर रखना एवं ड्रायर हाउस में रोड़ी तोड़ने व ग्रेडर की जालियों की सफाई करने आदि हेतु । उपरोक्त वर्णित कार्य को कराने हेतु प्रति शिफ्ट 18 मजदूर अनिवार्य रुप से लगाने होंगे । ग्रेडर से निकली रोड़ी, चीनी पाउडर, चीनी तथा हापर से निकली गिली चीनी के बोरों को ड्रायर हाउस में ले जाकर प्रति दिन बगल में लगे मैल्टर में गलाने के लिये निर्दिष्ट स्थान पर लगाना, गलाई कराना एवं खाली बोरों को गिनकर 25 -25 के बन्डल बनाकर निर्दिष्ट स्थान पर रखना । ग्रेडर से निकले ड्राई सीड से भरे बोरों को ले जाकर सीड एलीवेटर में डालने हेतु प्रति शिफ्ट तीन मजदूरों को कार्य पर लगाना
Sector: Sugar