Details: laying and jointing pvc pipe. heading ठेकेदार को आंतरिक सड़कों खुले स्थान नीलामी चबूतरो तथा व्यापारिक दुकानों के सामने पड़े पेड़ों कार्यालय शौचालय एवं अन्य तथा क्रय विक्रय में प्रयुक्त समस्त स्थान की दैनिक रूप से सफाई करनी होगी मंडी स्थल म सड़े गले पदार्थों मृत जानवरों का निस्तारण मंडी स्थल के बाहर करना होगा मंडी स्थल के अंदर सीवर लाइन की सफाई करानी होगी जलभराव ना हो मंडी स्थल में वांछित स्थानों पर कीटनाशक दवाओं एवं ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव करना होगा मंडी परिसर के समस्त भवनों की छतों एवं डाउन पाइपों की सफाई दो बार माह मई एवं मई नवंबर में अनिवार्य रूप से करानी होगी मंडी स्थल में निर्मित शौचालय मूत्रालय आदि की भी सफाई नियमित रूप से करानी होगी मंडी स्थल से जल निकास संबंधी नाली नालों की सफाई का कार्य कराना होगा
Sector: Agri Marketing