Details: समर्थन मूल्य पर चना , सरसों , मूंग उड़द सोयाबीन आदि खरीद कार्य मे परिवहन कार्य हेतु प्रस्तावित दर 0 से 05 किमी तक 6 से 15 किमी तक 16 से 75 किमी तक 76 किमी से अधिक तक समर्थन मूल्य पर मूंगफली खरीद कार्य मे परिवहन कार्य हेतु प्रस्तावित दर 0 से 05 किमी तक 6 से 15 किमी तक 16 से 75 किमी तक 76 किमी से अधिक तक हेंडलिंग कार्य का बोली प्रस्ताव समिति स्तर के कार्य बोली दाता आवेदन मे अंकित जिले मे हेण्डलिंग कार्य के लिए संबंधित समिति भाग के कार्य :-जिन्स की तुलाई,काँटे से उतराई,रंग मार्को अथवा टेग ,मशीन से सिलाई ,ट्रक मे लोडिंग करना इत्यादि कार्य निष्पादित करने होंगे ! बीड मे प्राप्त दरे तथा खरीद केंद्र से संबंधित कृषि उपज मंडी समिति की दर जो भी कम हो ,वही दर मान्य होगी अथात बीड मे प्राप्त दर तथा संबंधित कृषि उपज मंडी की निर्धारित दर दोनों मे जो भी दर कम हो वह दर मान्य होगी !
Sector: Cooperative Federation