Details: समर्थन मुल्य पर अनाज(दलहन/तिलहन) खरीदकार्य में परिवहन कार्य हेतु प्रस्तावित दरे परिवहन कार्य हेतु दरें0 से 5 कि.मी. तक परिवहन कार्य हेतु दरें6 से 15 कि.मी. तक परिवहन कार्य हेतु दरें16 से 75 कि.मी. तक परिवहन कार्य हेतु दरें76 कि.मी. से अधिक हैण्डलिंग कार्य हेतु प्रस्तावित दरे समिति स्तर के कार्य बोली दाता आवेदन में अंकित समिति में हैण्डलिंग कार्य के लिए सम्बन्धित समिति भाग के कार्य:- जिन्स की तुलाई, कांटे से उतराई, रंग मार्को अथवा टैगटैग, मशीन से सिलाई, ट्रक में लोड़िग करना इत्यादि कार्य निष्पादित करने होंगे। तुलाई व कांटे से उतराई, सिलाई मय टैग / रंग मार्का, ट्रक में लोडिंग note1 बिड में प्राप्त दरें तथा खरीद केन्द्र से सम्बन्धित कृषि उपज मंडी समिति की दर जो भी कम हो, वही दर मान्य होगी अर्थात् बिड में प्राप्त दर तथा सम्बन्धित कृषि उपज मंडी की निर्धारित दर दोनो में जो भी दर कम हो वह दर मान्य होगी। note 2 टैग की सप्लाई नहीं होने की स्थिति में कट्टो पर रंग/मार्का लगाया जायेगा, जिसकी दर 50 पैसे प्रति कट्टा निर्धारित है
Sector: Cooperative Federation