Details: नीव, खाई,परनाला में 1.5 गहराई तक मिट्टी की खुदाई करना , तल को कूटना , पानी डालना, बगल को संवारना , खुदी मिट्टी को बाहर निकालना, नीव भरने के बाद खाली स्थानों को पुन: मिट्टी से भरना तथा बची हुई मिटटी को 50 मीटर की दूरी तक निस्तारण करना सीमेन्ट कांक्रीट नींव या फर्श में 40 मि.मी. नामीय माप की पत्थर गिट्टी(crusher broken) / ईट की गिट्टी सीमेन्ट-रेत मसाला , 1 सीमेन्ट: 5 रेत: 10 मिटटी अनुपात में मिलाकर डालना तथा कूटाई करना, तराई समेत । नींव तथा कुर्सी में पत्थर की वे रद्धा-ढोका सीमेंट-बजरी मसाले में, मय बगल की झिरी बन्द करना तथा तराई आदि सहित। नींव तथा कुर्सी प्रथम श्रेणी ईंट की चिनाई सीमेन्ट -बजरी 1:6 या 1:8 मसाले में, मय बगल की झिरी बन्द करने तथा तराई सहित। अतिरिक्त राशि अधिरचना में चिनाई कार्य में 4.5 मीटर ऊंचाई तक कुर्सी स्तर से। मिट्टी का कार्य भराई में, सड़क के किनारे खदान बनाकर मिट्टी 1.5 मीटर उठान तथा 50 मीटर तक ले जाना, डले तोड़ना तथा 25 सेमी परतों में बिछाना तथा दबाना तथा समतल करना व केम्बर बनाना। मिटटी का विभिन्न दूरी के लिए परिवहन सामग्री को चढ़ाना, उतारना व स्टेकिंग
Sector: RDPR