Description: YEAR 2025 26 Tender of Handling and Transportation work for Dalhan and Tilhan for center of KVSS CHOMEHLA District JHALAWAR RAJFED Co operative Societies Name of Work JHALAWAR CHOMEHLA
Details: समर्थन मुल्य पर अनाज(दलहन/तिलहन) खरीदकार्य में परिवहन कार्य हेतु प्रस्तावित दरे समर्थन मुल्य पर अनाज (दलहन/तिलहन) खरीद कार्य में परिवहन कार्य हेतु प्रस्तावित दरे हैण्डलिंग कार्य हेतु प्रस्तावित दरे समिति स्तर के कार्य (बोली दाता आवेदन में अंकित जिलों में हैण्डलिंग कार्य के लिए सम्बन्धित समिति स्तर/भाग के कार्य:- जिन्स की तुलाई,कांटे से उतराई, टैग मशीन से सिलाई, ट्रक में लोडिंग करना इत्यादि कार्य निष्पादित करने होंगे। ) Note 1.बिड में प्राप्त दरें तथा खरीद केन्द्र से सम्बन्धित कृषि उपज मंडी समिति की दर जो भी कम हो, वही दर मान्य होगी अर्थात् बिड में प्राप्त दर तथा सम्बन्धित कृषि उपज मंडी की निर्धारित दर दोनो में जो भी दर कम हो वह दर मान्य होगी। 2.टैग की सप्लाई नहीं होने की स्थिति में कट्टों पर रंग /मार्का लगाया जायेगा , जिसकी दर 50 पैसे प्रति कट्टा नफेड द्वारा निर्धारित है।3.राजफैड द्वारा उपलब्ध कराये जाने वाले बारदाने को संवेदक द्वारा समिति के क्रय केन्द्रों पर पहुँचाया जावेगा जिसका भुगतान निविदा में दलहन/तिलहन की अनुमोदित परिवहन दर अनुसार देय होगा । तथा उक्त बारदाना की लोडिगं व
Sector: Cooperative Federation